राम की नगरी रामनगर में होगा हिंदू महिला जन जागृति समागम का आयोजन।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी रामनगर में 8 जून 2023, दिन बृहस्पतिवार से (नारी तू नारायणी) के आधार पर धर्म जागरण यात्रा के तत्वावधान में हिंदू महिला जनजागृति समागम का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें साध्वी वर्षा नागर जी (उज्जैन, मध्य प्रदेश) के नेतृत्व में 8,9,10 जून 2023 से दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक, अग्रवाल सभा भवन, रामा मंदिर मार्ग में महिला जागृति उद्बोधन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
आयोजितकर्ताओ ने सभी सनातनी बंधुओं से विशेष रूप से सभी बहनों एवं माताओ से निवेदन किया है  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समागम का लाभ लें।

0/Post a Comment/Comments

Domain