रामनगर की ऐतिहासिक थपली बाबा मजार जमींदोज।

रामनगर(नैनीताल) सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज  कार्बेट टाइगर रिजर्व अन्तर्गत वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही के सापेक्ष बिजरानी रेंज, आमडन्डा बीट के फूलताल ब्लाक क.स. 07   स्थित थपली बाबा मजार को जमींदोज कर दिया गया है ।
विभाग के मुताबिक धार्मिक संरचना के धारणाधिकार की पुष्टि न होने के कारण उसे अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटा दिया गया है। 
     पूर्व मे टाइगर रिजर्व द्वारा संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया गया था। किसी भी प्रकार से स्वामित्व की पुष्टि न होने के कारण  आज धार्मिक संरचना को अवैध चिन्हित करते हुए  हटा दिया गया है।
      चर्चाओं के मुताबिक यहां मजार 120 से डेढ़ सौ साल पुरानी मानी जा रही है ।

0/Post a Comment/Comments

Domain