जय भोले कांवर समिति द्वारा की गयी काँवरियो की सेवा व्यवस्था।

रामनगर। जय भोले कांवर समिति गैबुआ के अध्यक्ष विपिन कांडपाल द्वारा ग्राम गैबुआ में शिव भक्तों के रहने के लिए सेवा भाव से रात्रि विश्राम के लिए टेंट ,भोजन फल खीर आदि की व्यवस्था की गई। इस दौरान सुरेंद्र बोरा, धर्म दत्त सती, किसान सेवा सहकारी समिति बैलपड़ाव की उपाध्यक्ष शोभा कांडपाल, भगवती कांडपाल, चंदन भट्ट, आज्ञाकार सिंह, संजय कांडपाल, दीपिका बेलवाल, मौलिक कांडपाल, योगिता कांडपाल आदि लोग मौजूद रहे। महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन व शिवरात्रि से संबंधित कार्यक्रम किए गए। सैकड़ों शिव भक्तों के लिए आगामी दिनों की रूपरेखा तैयार की गई। समिति के अध्यक्ष विपिन कांडपाल ने बताया कि वह समिति के लोगों के साथ पिछले 5 वर्षों से यह सेवा लगातार कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Domain