वेतन और एरियर की मांग को लेकर पार्क निदेशक से मिले कॉर्बेट के दैनिक वेतनभोगी।

रामनगर। कालागढ़ टाइगर रिजर्व के दैनिक कार्मिकों ने भाजपा नेता गणेश रावत के नेतृत्व में पार्क निदेशक धीरज पांडे से मुलाकात करके महीनों से अटके वेतन और एरियर का भुगतान देने की मांग उठाई। पार्क निदेशक ने समस्या का संज्ञान लेकर कालागढ़ के प्रभागीय वनाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश देकर जल्द मामला सुलझाने का आश्वासन दिया है।
 इन दैनिक वन श्रमिकों को विगत कुछ माह से वेतन नहीं मिला है और माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद बढ़ा हुआ वेतन और एरियर नहीं मिल सका है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व में वेतन और एरियर से दैनिक वेतनभोगी वंचित हैं, जबकि पार्क के ही कॉर्बेट वाले हिस्से में इसका लाभ दिया जा रहा है। 
भाजपा नेता गणेश रावत ने वार्ता को संतोषजनक बताते हुए कहा कि दैनिक श्रमिक वन विभाग का अहम अंग हैं और पेट्रोलिंग से लेकर अन्य कार्यों में इनका बड़ा योगदान है। इन्हें समय पर नियमित वेतन और अन्य सुविधाएं मिलें, इसको लेकर शासन के उच्च स्तर तथा वन मंत्री  से निवेदन किया जाएगा।
वार्ता के दौरान गणेश रावत, कपिल, दैनिक मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Domain