रामनगर। क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ शांतिकुंज लखनपुर के लोग अब मुखर हो चले हैं लोगों ने बकायदा मीटिंग कर इस समस्या से एकजुट होकर लड़ने का संकल्प दोहराया। बैठक में मौजूद लोगों का कहना था कि कम उम्र के युवा आज नशे के गर्त में डूबते जा रहे हैं यह नशेड़ी झूमते हुए क्षेत्र की गलियों से निकलते हुए जब ऊंची आवाज में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ महिलाओं व छात्राओं को भी काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, यदि कोई इन्हें टोकता है तो यह उससे उलझने से भी बाज नहीं आते। शांतिकुंज कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ उन्हें संरक्षण देने वाले लोगों का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।


Post a Comment