फोटो- ARTO विमल पाण्डे
जीवनधारा ऑनलाइन न्यूज
सौरभ ग़ोयल। (रामनगर)
यूँ तो ARTO हल्द्वानी विमल पांडेय अपने कार्यशैली के लिए हमेशा से अच्छे अधिकारियों में जाने जाते हैं । एआरटीओ विमल पांडे ने मानवता की मिसाल देते हुए रामनगर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर दाबका नदी के पुल पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अपने सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया ।
रामनगर छोई के पास दाबका पुल पर तीन कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे तीन कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें से एक कार का चालक फस गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इस दौरान किसी ने 108 सेवा को सूचना दी लेकिन काफी देर तक 108 नहीं आई तभी काशीपुर मे सीएम ड्यूटी से वापस आ रहे हल्द्वानी एआरटीओ विमल पांडेय ने आत्मीयता निभाते हुए खून से लथपथ घायल युवक को तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी में डाल हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है ।
रामनगर के प्रथम एआरटीओ रहे विमल पांडे बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति है।रामनगर के आसपास के क्षेत्रों मे उनके द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गये पुराने टायरो के डिवाइडर आज भी मौजूद है जो उनके द्वारा किये गये कार्यो की याद दिलाते है। सड़क सुरक्षा को लेकर न जाने कितनी शॉट फिल्म उनके द्वारा बनाई गयी है जो की कई टीवी चैनलो व आरटीओ कार्यालयों मे स्क्रीन पर दिखती है। आज फिर एक बार मानवता की मिशाल क़ायम करते हुए उन्होंने एक जीवन बचाया है। फोन वार्ता पर उन्होंने बताया की घायल युवक की स्थिति मे अभी थोड़ा सुधार है। युवक का उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की हमेसा मदद करे एआरटीओ विमल पांडे के द्वारा किये गये इस कार्य की हर जगह प्रशंसा हो रही है।


Post a Comment