पीरुमदारा (नैनीताल) यहां पंतजलि दवाओं के कारोबार से जुड़े रामनगर के शीर्ष युवा कारोबारी सुलभ बंसल अपनी कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद को खाना खिलाने में खर्च करते है। उन्होंने भूखे को खाना खिलाना अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है।
यहां तक कि वह खाने का वितरण उसकी गुणवत्ता और अन्य संपूर्ण प्रबंधन पर अपनी नजर बनाए रखते है । ताकि खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। खाना बनाने से पहले रसोई को साफ सुथरा और प्रदूषण रहित किया जाता है। और उसके बाद उच्च क्वालिटी के डिब्बों में पैक कर खाना जरूरतमंद के हाथों तक पहुंचता है।
सुलभ बंसल ने बताया उन्होंने यह कार्य करोना काल में शुरू किया था। लेकिन जनता की उम्मीदों को देखते हुए उन्होंने इसे अपने संपूर्ण जीवन का उद्देश्य बना लिया है।


Post a Comment