पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में पूर्व सैनिक पर मुकदमा दर्ज।


रामनगर में एक पूर्व सैनिक के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पीटने का मामला सामने आया है| जहां पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है| साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहा से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की  है|
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बीती रात आइआरबी का जवान  विपिन रावत लखनपुर चुंगी पर पिकेट ड्यूटी में तैनात था| इसी दौरान पीडब्लूडी निवासी सतीश शर्मा ने उसके साथ गालीगलौज शुरू कर दी| विरोध करने पर आरोपी ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया| साथ ही कुछ अन्य लोगो के साथ भी आरोपी ने मारपीट की है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी सतीश के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है| साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गयी है|

0/Post a Comment/Comments

Domain