मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों पर होटल, रिसोर्ट की जांच शुरू, एक रिसोर्ट के प्रपत्र सील।

रामनगर| अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होटल रिसोर्ट की जांच करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं| जिसके बाद पुलिस को प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल रिसोर्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है| जिसमें पुलिस ने ढेला के एक रिसोर्ट के प्रपत्र सील करने की कार्रवाई की है| जबकि अन्य रिसॉर्ट्स की जांच शुरू कर दी है| 
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर में होने से रामनगर में 300 से अधिक  होटल और रिसोर्ट हैं| वहीं बीते दिनों ऋषिकेश के रिसोर्ट में हुई अंकिता की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटल रिसोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे| जिसके बाद हरकत में आये स्थानीय प्रशासन ने होटल रिसोर्ट की जांच शुरू कर दी है| कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि होटल और रिसोर्ट को की जांच शुरू कर दी है| इसके अंतर्गत ढेला के एक रिसोर्ट में अनिमितता मिलने पर रिसोर्ट के प्रपत्र सील कर जवाब मांगा है| उन्होंने बताया कि होटल रिसोर्ट की जांच आगे भी जारी रहेगी|

0/Post a Comment/Comments

Domain