जानलेवा-: एनर्जी ड्रिंक के नाम पर खुला बिक रहा नशा बच्चो एवं युवाओ को खेच रहा है अपनी तरफ।

कृपया सभी माता पिता बहने ध्यान दें। 

माता पिता तो हमेशा बच्चो के साथ नहीं होंगे। पर दुकानदार तो कम से कम ख्याल रखें। 20 रूपये की स्टिंग जिसमे आपको मात्र 1 रूपये या 50 पैसे ही बचते होंगे फिर भी बच्चों को बिना संकोच के बेच रहे हो। आजकल अधिकतर बच्चे दुकान पर जाते ही स्टिंग एनर्जी ड्रिंक पी रहें हैं।

20 रूपये मे मिलने वाली इस ड्रिंक मे कैफ़ीन नाम का नशा मिलाया जाता है जो बोतल के ऊपर लिखा रहता है। बोतल के ऊपर लिखा हुआ है।

 की बच्चों और गर्भवती महिलाओं और सेंसटिव लोगों को के लिए निषेध है। पर इसके बाबजूद भी बच्चे अनजाने मे इस ड्रिंक का सेवन कर रहें है जो बच्चों को सीधा नशे की ओर धकेल रहा है और उनके स्वस्थ्य पर भी असर डाल रहा है। कैफ़ीन। आम तौर पर खांसी की दवाइयों मे इस्तेमाल किया जाता है जो ऐसा नशा है। जिसे छोड़ना बहुत कठिन हो जाता है ज़ब बच्चों को इसकी लत लग गई तो माता/पिता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

अब तय आपको करना है अभी जागना है या बाद मे

मै दुकानदारों से विनम्र निवेदन करता हूँ की आप बच्चों को स्टिंग ना दें मै /और उन बच्चों के माता पिता आपके सदैव आभारी रहेंगे 

Not recommended for children, pregnant or lactating women, persons sensitive to caffeine .....



0/Post a Comment/Comments

Domain