रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग में अवैध पातन, खनन समेत उपखनिज की तस्करी करना तस्करों के लिए अब आसान नहीं होगा| तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ ने तराई के आठ संवेदन और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बैरियर लगाने की मंजूरी उच्चाधिकारियों से मांगी थी| जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने आठों बैरियरों को लगाने की मंजूर दे दी है|
तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि अवैध रूप से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए उच्चाधिकारियों से आठ बैरियर लगाने की मंजूरी मांगी थी| इसमें काशीपुर रेंज में पेगा, जेतपुर, धनौरी, केला मोड़, जबकि बैलपड़ाव रेंज में बेतखेड़ी, वहीं बन्नाखेड़ा में केसोवाला, कैनेरी और आमपोखर में 64 नंबर समेत आठ बैरियर शामिल हैं| उन्होंने बताया कि बैरियर लगाने की मंजूर उच्चाधिकारियों से मिल गयी जल्द ही बैरियर को लगाने का शुरू कर दिया जायेगा| बैरियर लगने के बाद वनअपराध और अवैध उपखनिज अविवाहन में रोक लगेगी|


Post a Comment