रामनगर| रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के खिलाफ पोस्ट डालने के विरोध में भाजपाइयों का गुस्सा फुट गया| भाजपाइयों ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है| वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है| बताया जा रहा है कि लखनपुर निवासी एक युवक ने बीती रात विधायक पर रामनगर के कई स्थानों पर जुए के अड्डे संचालित का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लगाई थी| जिस पर विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, प्रकाश थापा समेत कई भाजपाइयों ने आपत्ति जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी| कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है| जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|


Post a Comment