संदिग्ध परिस्थितियों में महिला अपनी 5 वर्षीय पुत्री के साथ लापता।


काशीपुर। एक महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। उसके पति ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कुमायूं कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी जहीर आलम ने बताया कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी रेशमा बीती 26 अगस्त को अचानक घर से कहीं चली गई। कई जगह तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं लग सका है। तहरीर में कहा गया कि पत्नी के साथ 5 वर्षीय पुत्री भी गायब है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain